पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिलाएं, रचा इतिहास

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम पहली बार ICC महिला T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार बारिश होने के चलते मैच को रद्द कर टीम इंडिया को सीधे फाइनल मुकाबले का टिकट दे दिया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज ही दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. यहां जो टीम जीतेगी वो सीधे भारत के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी.
अपने ग्रुप में टॉप पर यह फायदा मिला:
बारिश नहीं थमने से भारतीट टीम को अपने ग्रुप में टॉप पर यह फायदा मिला है. पहला सेमीफाइनल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया. साल 2018 में भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 6 नए जज, फिर भी हाईकोर्ट में स्वीकृत 50 पदों पर 27 जज ही होंगे कार्यरत
आमने-सामने दोनों देश:
दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अबतक 5 मुकाबले हुए हैं. भारतीय टीम को 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही 8 विकेट से रौंदा था, लेकिन वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. दोनों के बीच अब तक 19 टी-20 खेले गए. इनमें टीम इंडिया ने 4 जीते, जबकि 15 मैच में हार मिली. चार बार फाइनल पहुंच चुका इंग्लैंड सिर्फ 2009 में पहला विश्व कप जीतने में ही सफल हो पाया है.