हाथियों की मौत पर गिरी गाज / पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला की कुर्सी गई, धरमजयगढ़ में कटहल खाने से हाथी की मौत की थ्याेरी देने वाली डीएफओ प्रियंका पांडेय भी हटाई गईं

- राज्य सरकार ने शाम को 9 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए, पीवी नरसिंग राव नए पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ
- कोरिया और केशकाल के डीएफओ के तबादले, मणिवासगन एस बनाए गए धरमजयगढ़ वनमंडल के नए मुखिया
रायपुर. छत्तीसगढ़ में 18 दिनों में 6 हाथियों की मौत और उस पर नई-नई थ्योरी देने वाले वन विभाग के अफसरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। वाइल्ड लाइफ के मुखिया पीसीसीएफ (प्रधान मुख्य वन संरक्षक) अतुल शुक्ला की कुर्सी छिन गई है। उन्हें हटाकर राज्य अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन तथा निदेशक राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान बना दिया है। उनकी जगह पीवी नरसिंग राव नए पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) नियुक्त किए गए हैं।
केशकाल से धरमजयगढ़ जाएंगे मणिवासगन एस
राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम आदेश जारी कर 9 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें धरमजयगढ़ में कटहल खाने से हाथी की मौत की थ्योरी देने वाली डीएफओ प्रियंक पांडेय भी शामिल हैं। उन्हें अरण्य भवन भेजकर उप वन संरक्षक बना दिया गया है। इनकी जगह मणिवासगन एस धरमजयगढ़ वनमंडल के नए मुखिया बनाए गए हैं। वह अभी तक केशकाल वन मंडल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
प्रतिनियुक्ति पर चल रहे धम्मशील अब केशकाल डीएफओ
मंत्रालय में वन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे उप सचिव गणवीर धम्मशील अब केशकाल के डीएफओ होंगे। उनकी प्रतिनियुक्त वापस ले ली गई है। वहीं कोरिया के डीएफओ राजेश कुमार चंदेले को अरण्य भवन भेजा गया है। जहां वे उपवन संरक्षक के रूप में पीसीसीएफ दफ्तर में पदस्थ रहेंगे। बैकुंठपुर के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ईमोतेसु आओ को कोरिया का नया डीएफओ बनाया गया है।
प्रतीक्षारत चल रहे प्रणय मिश्रा अरण्य भवन भेजे गए
बलरामपुर में लगातार हाथियों की मौत से नाराज सरकार ने डीएफओ प्रणय मिश्रा को पहले ही हटा दिया था। अब वो भी उपवन संरक्षक बनाकर अरण्य भवन भेजा गया है। अभी तक प्रतीक्षारत चल रहे थे। अंबिकापुर रेंज में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में उप प्रबंधक लक्ष्मण सिंह को बलरामपुर का प्रभारी डीएफओ बनाया गया है। वन विभाग के संयुक्त सचिव भोस्कर विलास संदिपान ने अफसरों से तत्काल नई जगहों पर ज्वाइन करने को कहा है।